Tuesday, 1 August 2017
Friday, 21 July 2017
Wednesday, 19 July 2017
Humanity and religion
Human of this age has a paradigm
shift when it comes to the religion. They are not very much aggressive and the approach
has become simpler when it comes to the question of religion.
There are people they may say
they believe in religion and can give their reasons and logics but there may be
people who may say that they are really happy without any religion.
Some of them may reply that they
are humanitarians or “it’s better to be a human rather than following a
religion”. Question comes to the mind that really is there any difference in
Humanity and religion?
Let’s understand it through a
quadrant:
In this quadrant I have tried to
depict the concept with different prospective.
The first in quadrant talks about
the people who are religious and humanitarian,
What is religion?
Religion is a concept where the
presence of GOD or first intellectual cause is necessary who is responsible for
the existence of everything and nothing at all, people are fascinated with the
existence of GOD or first intellectual cause they practice rituals which becomes
custom after certain point of time and is consistently followed by their heirs.
There are rules, teachings, usages, customs, rituals and myths which become the
sacred literature for the followers and they follow it like the words of GOD. Religion
teaches about humanity, almost all the religion exists for the time being
teaches the concept of humanity and urges to the followers to abide by the
concept.
But what is humanity itself?
Humanity is a very different term
which gives us the reason to be here, the service of the human being is the ultimate
teachings of every religion. So we can say that this term is pervasive ant the
underlying objective is beyond any religion.
If we look at the quadrant above
we will find both concepts in the relative terms.
A person can be religious and humanitarian
at the same time but another one cannot be so he may be religious but may not
be a humanitarian, it all depends upon his upbringing and perception to the
life. On the other hand one may not be non- religious but he may be humanitarian
and taking the last segment of the Quadrant non-religious and non- humaniretion.
Whichever segment of this quadrant one
follows it all depends on his upbringing, experiences, peer pressure, environment
in which he lives and his own experiences in life and lastly his intellect.
So to my mind both terms are very
much different but complementary to each other.
©Anupam J.
Tuesday, 18 July 2017
Wow, they made a graphic version of it ! Alcehmist by Paulo Coelho
Yesterday, finished reading the graphical version of the book Alchemist, quite fascinated with the messages in the book and the way it makes the revelation about the personal legend is awesome.
A story can be told in a lot of ways but the way adopted for this one is fantastic. It is useful for those who have already read it in non-graphical version as a quick and interesting revision and for those who love graphical novels as well.
Monday, 17 July 2017
Thursday, 29 June 2017
योग दिवस पर माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भाषण
मंच पर विराजमान सभी सम्मानीय महानुभाव और विशाल संख्या में पधारे हुए सभी योग प्रेमी भाइयो और बहनों,
देश के भिन्न-भिन्न कोने में भी इसी प्रकार से कार्यक्रम में उपस्थित सभी योग प्रेमियों को भी मैं आज लखनऊ की धरती से प्रणाम करता हूं।
योग की एक विशेषता है मन को स्थिर रखने की, किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव के बीच भी स्वस्थ मन के साथ जीने की कला योग से सीखने को मिलती है। लेकिन आज, मैं लखनऊ के इस विशाल मैदान में हजारों लोगों को देख रहा हूं, और ये लोग ये भी एक संदेश दे रहे हैं कि जीवन में योग का तो महत्व है ही है, लेकिन अगर बारिश आ जाए तो योग मेट का भी कैसे उपयोग हो सकता है, योग दरी का उपयोग कैसे हो सकता है; ये भी लखनऊ वालों ने दिखा दिया है। लगातार बारिश के बीच भी आप सब यहां डटे हुए हैं, योग के महात्म्य को बल देने का आपका ये प्रयास अभिनदंनीय है।
योग ने स्वयं भी व्यक्ति से समस्ती तक की यात्रा करनी शुरू की है। एक वक्त था जब योग हिमालय में गुफाओं में ऋषियों, मुनियों, मनीषियों का ही साधना का मार्ग हुआ करता था। युग बदलते गए, सदियां बीतती गईं; आज योग घर-घर का, जन-जन का, उसके जीवन का हिस्सा बन रहा है। विश्व के अनेक देश, जो न हमारी भाषा जानते हैं, न हमारी परम्परा जानते हैं, न हमारी संस्कृति से परिचित हैं, लेकिन योग के कारण आज पूरा विश्व भारत के साथ जुड़ने लगा है। योग- जो शरीर, मन, बुद्धि को जोड़ता है, वो योग आज विश्व को अपने साथ जोड़ने में बहुत बड़ी अहम भूमिका अदा कर रहा है।
United Nations ने सर्वाधिक वोटों से कम से कम समय में जब योग को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में स्वीकृति दी, तब से ले करके आज दुनिया का शायद ही कोई देश होगा जहां पर योग के संबंध में कोई कार्यक्रम न होता हो, योग के प्रति आकर्षण न बढ़ा हो, जागरूकता न बढ़ी हो।
पिछले तीन वर्ष में योग के कारण अनेक नई-नई Yoga Institutes आज develop हुई हैं। पिछले तीन वर्ष में बहुत बड़ी मात्रा में योगा के टीचरों की मांग बढ़ी है। योगा की Training Institutes में भी नौजवान योगा को एक profession के रूप में स्वीकार करते हुए अपने-आप को तैयार कर रहे हैं। दुनिया के सब देशों में योगा के टीचर की मांग हो रही है। विश्व में एक नया Job Market योगा के द्वारा तैयार हो रहा है। और भारत के लोगों की प्राथमिकता सारी दुनिया में सबसे पहले रहती है।
एक जमाना था हर कोई अपने-अपने तरीके से योग करते थे। धीरे-धीरे उसका Standardization, उसके stages, योग में कैसे आगे बढ़ना- पहला stage, दूसरा stage, तीसरा stage. धीरे-धीरे वैज्ञानिक तरीके से, विश्व में समान रूप से योग की प्रक्रिया को भी Standardize करने की दिशा में भारत में और भारत में और बाहर भी बहुत सारे प्रयास चल रहे हैं।
पिछले वर्ष यूनेस्को ने भारत के योग को मानव संस्कृति की एक अमर विरासत के रूप में मान्यता दी है। विश्व के संगठन स्कूलों में, collages में बालकों को योग की training मिले, बालक योग से जुड़ें, और धीरे-धीरे वो जीवन का हिस्सा बन जाएं, उस दिशा में जागरूकता बढ़ती चली गई है। आज भारत में भी कई राज्य ऐसे हैं जिन्होंने योग को शिक्षा का एक उपक्रम बनाया है ताकि हमारी भावी पीढि़यां हमारे सदियों पुराने इस विज्ञान से परिचित हों, उसके अभ्यासु बनें, और वे उनके जीवन का हिस्सा बनें।
Health के लिए कई प्रकार के प्रकल्प होते हैं, लेकिन fitness से भी ज्यादा, healthy होने से भी ज्यादा wellness का महत्व होता है। और इसलिए wellness को जीवन में सहज प्राप्त करने के लिए योग एक बहुत बड़ा माध्यम है। आज योग के सामने कहीं पर भी दुनिया में सवालिया निशान नहीं है। समयानुकूल परिवर्तन होते रहे हैं, विश्व के भिन्न-भिन्न समाज उसमें कुछ न कुछ जोड़ते रहे हैं। स्थल, काल, परिस्थिति के अनुकूल, आयु के अनुकूल, योग में उत्तरोत्तर विकास होता रहा है, उसका विस्तार भी होता रहा है। और इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं देश और दुनिया के लोगों को, योग को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए आग्रह करता हूं। हमें योग के मास्टर बनें या न बनें, हम योग में achiever बनें या बनें, लेकिन हम योग के अभ्यासु बन सकते हैं। और जिस समय पहली बार योग करते हैं, तो पता चलता है कि हमारे शरीर के कितने महत्वपूर्ण अंग हैं, जिसकी तरफ हमारा कभी ध्यान नहीं गया, कितने बेकार होते गए हैं। और जब योग शुरू करते हैं तो शरीर के अनेक अंग जो सुषुप्त अवस्था में पड़े हैं, उनकी जागृति को हम खुद अनुभव कर सकते हैं। उसके लिए कोई बड़ी दिव्य चेतना की आवश्यकता नहीं होती। जिन्होंने पहली बार योग किया है उन सबको पता चलता है कि मेरे शरीर के अंग सुषुप्त पड़े थे, योग शुरू करने से ही उसके भीतर जागृति आने लगी है, चैतन्य आने लगा है।
कभी लोग मुझे पूछते हैं, योग का महात्मय की बड़ी-बड़ी चर्चा करते हैं। मैं बड़ी सरल भाषा में समझाता हूं। नमक सबसे सस्ता होता है, सर्वदु उपलब्ध होता है, लेकिन दिनभर भोजन के अंदर अगर नमक न हो सिर्फ स्वाद बिगड़ जाता है ऐसा नहीं है, शरीर की सारी अंतर्रचना को गहरी चोट पहुंचती है। नमक होता थोड़ा सा है, लेकिन पूरी शरीर की रचना में उसका महात्मय कोई नकार नहीं सकता है। उसकी जरूरत को कोई नकार नहीं सकता है। नमक- एकमात्र नमक से जीवन नहीं चलता है, लेकिन जीवन में नमक न होने से जीवन नही चलता है। जैसा जीवन में नमक का स्थान है, वैसा ही योग का स्थान भी हम बना सकते हैं। कोई बहुत चौबीसों घंटे योग करने की जरूरत नहीं है। 50 मिनट, 60 मिनट, और मैंने पहले भी कहा है कि zero cost से Health assurance की ताकत योग के अंदर है।
स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन, स्वस्थ बुद्धि, अगर सवा सौ करोड़ देशवासी दुनिया के वासी, अगर इस स्वस्थता को प्राप्त कर लें तो मानव के सामने जो मानवीय विचारों के कारण संकट पैदा होते हैं, उन सकटों से भी हम मानव जात की रक्षा कर सकते हैं।
और इसलिए आज तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर विश्व भर के योगा प्रेमियों को मैं हृदयपूर्वक बधाई देता हूं। विश्व के सभी देश जिस उमंग और उत्साह के साथ जुड़े हैं, मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं। और मैं आप लखनऊवासियों का भी हृदय से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।
धन्यवाद।
(Source narendramodi.in)
Monday, 26 June 2017
Women in the Vedas
“In what scriptures do you find statements that women are not competent for knowledge and devotion? In the period of degeneration, when the priests made the other castes incompetent for the study of the Vedas, they deprived the women also of all their rights. Otherwise you will find that in the Vedic or Upanishadic age Maitreyi, Gargi, and other ladies of revered memory have taken places of Rishis through their skill in discussing about Brahman. In an assembly of a thousand Brahmans who were all erudite in the Vedas, Gargi boldly challenged Yagnavalkya in a discussion about Brahman. Since such ideal women were entitled to spiritual knowledge, why shall not the women have same privilege now? What has happened once can certainly happen again. History repeats itself. All nations have attained greatness by paying proper respect to women. That country and that nation which edo not respect women have never become great, nor will ever be in future. The principal reason why your race has so much degenerated is that you have no respect for these living images of Shakti. Manu says, “Where women are respected, there the gods delight; and where they are not, there all works and efforts come to naught.”
“It is very difficult to understand why in this country [India] so much difference is made between men and women, whereas the Vedanta declares that one and the same conscious Self is present in all beings. You always criticize the women, but say what have you done for their uplift? Writing down Smritis etc., and binding them by hard rules, the men have turned the women into manufacturing machines! If you do not raise the women, who are living embodiment of the Divine Mother, don’t think that you have any other way to rise.” - Swami Vivekanand
Subscribe to:
Posts (Atom)