Wednesday, 22 November 2017

ईश्वर, विश्वास व साहस का दामन कभी न छोड़ें , यकीन मानिये परिस्थिति बदलेगी ज़रूर


जीवन में हम सब का बाधाओं से सामना होता ज़रूर है , फर्क इस बात से नहीं पड़ता की वो कितनी बड़ी हैं, फर्क बस इस बात से पड़ता है के कहीं वो हमारे दृढ विश्वास व साहस से  बड़ी तो नहीं l 
मैंने बहुत से लोगों को अपनी बड़ी से बड़ी बाधाओं से सफलता पूर्वक उबरते देखा है , कोई अपने अवसाद से तो कोई अपने संताप से, किसी को ड्रग एडिक्शन से तो किसी को अपने बिखरते संबंधों के दुःख से l 
मैंने ये पाया है के ईश्वर सभी को अपने अपने दुखों दे उबरने की शक्ति देता है अगर उसमे हमारा दृढ विश्वास है तो हम उसको महसूस कर पाते हैं l 
विश्वास हमारी परिस्थिति को रातों रात बदल नहीं सकता पर हमारी अंदर उस साहस का संचार कर देता है जो हमें हमारे दुखों व अवांछित परिस्थितयों से उबरने में हमारी मदद करता है l 
परिस्थिति कितनी भी बदतर क्यों ना हो जाए हम अपने साहस व दृढ विश्वास से उससे उबरने की ताक़त रखते है, ईश्वर, विश्वास व साहस का दामन कभी न छोड़ें , यकीन मानिये परिस्थिति बदलेगी ज़रूर l 

No comments:

Post a Comment