यूनाइटेड किंगडम की महारानी विक्टोरिया और आगरा की जेल में कार्यरत क्लर्क अब्दुल, दो अलग देश के और अलग जुबान बोलने और समझने वाले, दोनों में दूर दूर तक कोई समानता नहीं पर दोनों के बीच अद्भुत बंधन था जिसने समय , वर्ग , धर्म और कई सामाजिक मानकों को झुठला दिया l
ये फिल्म दोनों के संबंधों पर श्राबनि बासु की किताब पर बेस्ड है l
श्राबनि बासु को ये कहानी लिखने का आईडिया तब आया जब वो २००१ में ओस्बोर्न हाउस गईं और उन्होंने अब्दुल करीम के पोट्रैट कई जगह लगे देखे (खास तौर से तब जब उन्होंने करीम के पोट्रैट महारानी के ड्रेसिंग रूम में लगे देखे ) उन्हें इसे लेकर उत्सुकता हुई तब उन्होंने अपनी रिसर्च शुरू की और ये कहानी लोगों के सामने आई l
Ek dum sateek
ReplyDelete